राजस्थान जो की वर्तमान भारत का सबसे बड़ा राज्य है । जिसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है जो की भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार की कुल जनसंख्या 6,85,48,437 है जो भारत की कुल जनसंख्या का 5.66% है । राजस्थान का प्रमुख भू-भाग मरुस्थल है जो इसके कुल भू- भाग का लगभग 61% है।
अगर हम इसके क्षेत्रफल की बात करे तो सम्पूर्ण विश्व के 196 देशों में से 133 देशों का क्षेत्रफल राजस्थान के क्षेत्रफल से कम है वहीं केवल 63 देश राजस्थान से बड़े है । उदाहरण के लिए राजस्थान इज़राइल के 17 गुना, श्रीलंका से 5 गुना और इंग्लैंड से 2 गुना बड़ा है ।
♦ राजस्थान की भौगोलिक स्थिति :-
भू-मध्य रेखा कि सापेक्षता में राजस्थान उत्तरी गोलार्ध में जबकि ग्रीनविच रेखा कि सापेक्षता राजस्थान पूर्वी गोलार्ध में स्थित है। इसका अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार निम्न प्रकार है :-
अक्षांशीय विस्तार– 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश के बीच (अक्षांशीय अंतराल – 7°9′)
देशांतरीय विस्तार — 69°30′ पूर्वी देशांतर से 78°17′ पूर्वी देशांतर के बीच (देशांतरीय अंतराल – 8°47′)
राजस्थान का उत्तरी-दक्षिणी विस्तार उत्तर में कोणा गाँव, गंगानगर से लेकर दक्षिण में बोरकुंड गाँव, बांसवाड़ा तक है जिसकी कुल दूरी 826 किलोमीटर है वहीं इसका पूर्वी-पश्चिमी विस्तार पूर्व में सिलान गाँव, धौलपुर से लेकर पश्चिम में कटरा गाँव, जैसलमेर तक है जिसकी कुल दूरी 869 किलोमीटर है।
♦ राजस्थान का प्रशासनिक विभाजन :-
राजस्थान में प्रशासनिक सेवाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए इसको 50 जिलों में विभाजित किया गया है। जिसकी संख्या पूर्व में 33 थी लेकिन वर्ष 2023 में रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में बनी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने जिलों संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी। राजस्थान में इन जिलों 10 संभागो में बाँटा गया है जो निम्न प्रकार है :-
1. जयपुर संभाग : खैरथल – तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, कोटपुतली, दूदू , अलवर (7 जिले)
2. अजमेर संभाग : शाहपुरा, डिंडवाना, कुचामन, नागौर, टोंक, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी (7 जिले)
3. भरतपुर संभाग : गंगापुर सिटी, डींग, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली (6 जिले)
4. जोधपुर संभाग : जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण , जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी (6 जिले)
5. उदयपुर संभाग : उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ (5 जिले)
6. कोटा संभाग : बारां , बूंदी, कोटा, झालावाड़ (4 जिले)
7. बीकानेर संभाग : अनूपगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर (4 जिले)
8. बांसवाड़ा संभाग : प्रतापगढ़ , बांसवाड़ा, डूंगरपुर (3 जिले)
9. पाली संभाग : सांचौर, सिरोही , जालौर, पाली (4 जिले)
10. सीकर संभाग : सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना , चूरू (4 जिले)
♦ राजस्थान का सांस्कृतिक विभाजन :-
सांस्कृतिक रूप से राजस्थान एक समृद्ध विरासत रही है । यहाँ की संस्कृति परम्पराओं, रीति-रिवाज़ों और मान्यताओं का एक समृद्ध तना-बना है। गणगौर, अजमेर के पुष्कर का मेला, घूमर नृत्य, दाल-बाटी चूरमा आदि इसी समृद्ध विरासत के कुछ विशिष्ट उदाहरण है। राजस्थान की विशाल एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अध्ययन की सुगमता के लिए राजस्थान को निम्नलिखित सांस्कृतिक खंडो में विभाजित किया जाता है :-
- मेवाड़ : उदयपुर, राजसंमद, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़
- मारवाड़ : जोधपुर, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
- दुंढाड़: : जयपुर, दौसा, टोंक व अजमेर
- हाडौती : कोटा , बूंदी, बांरा, झालावाड़
- शेखावाटी : चूरू , सीकर, झुन्झुनू
- मेवात : अलवर, भरतपुर
- वागड़ : डूंगरपुर, बांसवाडा
♦ राजस्थान की सीमा :-
क्षेत्रफल की दृष्टि से विशाल होने के कारण इसकी सीमा 5 राज्यों तथा 1 देश (पाकिस्तान) से लगती है। राजस्थान के उत्तर में हरियाणा और पंजाब, दक्षिण में गुजरात पूर्व में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तथा पश्चिम में पाकिस्तान की सीमा लगती है। राजस्थान से लगने वाली सीमा निम्न प्रकार है :
राज्य / देश सीमा की लम्बाई
पंजाब 89
हरियाणा 1262
गुजरात 1022
उत्तर प्रदेश 870
मध्य प्रदेश 1600
पाकिस्तान 1070
♦ राजस्थान के प्रतीक चिन्ह :-
राज्य पशु : चिंकारा
राजकीय पक्षी : गोडावण
राजकीय घरेलू पशु : ऊंट
राजकीय वृक्ष : खेजड़ी
राजकीय पुष्प : रोहिड़ा का पुष्प
राजकीय लोक नृत्य : घूमर
♦ राजस्थान से संबंधित सामान्य तथ्य :–
1. राजस्थान के प्राचीन नाम – ब्रमव्रत (ऋग्वेद), मरुकान्तर (रामायण), राजपुताना (जॉर्ज थॉमस), राजस्थानादित्य (बसंतगढ़ शिलालेख),राजस्थान (जेम्स टॉड
2. राजस्थान शब्द का अर्थ : “राजाओं का स्थान”
3. राजस्थान की आकृति : विषमकोणीय चतुर्भुज ( लगभग पतंगाकार)
4. राजस्थान का सबसे बड़ा ज़िला : जैसलमेर
5. राजस्थान का सबसे छोटा ज़िला : दूदू
6. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा ज़िला : जयपुर
7. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा ज़िला : जैसलमेर
8. राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी : गुरु शिखर (1722 मीटर)
9. राजस्थान का सबसे निम्नतम बिंदु : सांभर झील
10. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील : जयसमंद झील
11. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी : चम्बल नदी
12. राजस्थान का सबसे ऊँचा बांध : जखाम बांध ( 81 मीटर)
13. क्षेत्रफल की दृष्टि के राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग : जोधपुर
14. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग : बांसवाड़ा
15. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग : जयपुर
16. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग : कोटा
17. राजस्थान की अर्थव्यवस्था : मुखतया कृषि प्रधान
18. राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा : 70-80 सेंटीमीटर
19. राजस्थान की सदनात्मक प्रणाली : एकसदनात्मक (केवल विधानसभा)
20. राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटें : 200
21. राजस्थान में लोकसभा की कुल सीटें : 25
22. राजस्थान में राज्यसभा की कुल सीटें : 10